Welcome to Shri Krishna website.   By Raman Kumar Ynr.

एक बार भगवान श्री कृष्ण जब वृंदावन की याद कर अपने भक्तों के प्रति भावपूर्ण हो रहे थे तब उनको उद्धव जी कहते है हे भगवन आप अपने रुप को जानिए आप एक साधारण मनुष्य नही है तब भगवान श्री कृष्ण उद्धव को कहते है कि हे उद्धव आपको अभी प्रेम हुआ नही है इसलिए आप मुझे मत समझाइये बस आप एक कार्य कीजिए मेरे वृंदावन जाइये और नंद बाबा यशोदा मईया सब ग्वाल बाल सब गोपिया कैसे है उनकी सुध लेकर आजाना ओर उद्धव जाने को तो मै भी जा सकता हूं किन्तु अगर मै चला गया तो फिर वापिस नही आ पाऊँगा और अगर आ गया तो सब बृजवासी अपने प्राण त्याग देगे इसलिए उद्धव आप जाइए तब उद्धव जी कहते है ठीक है मै जाता हूँ और मैं सब बृजव ... Read more