• shri krishna slider

Welcome To All The Pictures Of Shri Krishna Gallery

श्री कृष्णा🌿🌿 भक्तों जैसे इस पृथ्वीलोक पर धर्म अधर्म , न्याय अन्याय, पाप पुण्य जैसे नियम है वैसे ही यह नियम देवलोक , पाताललोक आदि सभी लोकों में भी होते है अगर कोई देवता देवलोक में भगवान द्वारा बनाये गए नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे इस पृथ्वीलोक में आकर उस गलती का भुगतान अवश्य करना पड़ता है इसी तरह यह नियम पाताललोक व अन्य लोकों के निवासियों पर भी लागू होते है अगर कोई प्राणी पाताललोक व अन्य लोकों में नियमों का उलंघन करता है तो उसको भी उन नियमों को तोड़ने का भुगतान इस पृथ्वीलोक में आकर करना पड़ता है और प्रत्येक लोक में प्राणी के रहने का स्थान उसकी भक्ति के अनुसार बनता है लेकिन भगवान द्वारा बनाई गई विधि के अनुसार नियमों का उलंघन करने वाले को उसका भुगतान पृथ्वीलोक पर ही करना पड़ेगा

Recent Thoughts That we love