krishan Lila
श्री कृष्ण भगवान का सौंदर्य इतना आकर्षित करने वाला है कि प्राणी उनकी कनिष्ठ उंगली पर भी मोहित हो जाता है भगवान श्री कृष्ण का सौंदर्य इतना आकर्षित करने वाला है तो हमारी किशोरी जी श्री राधा रानी कितनी सुन्दर होंगी इसीलिए हमारी श्यामा जु हमारी राधा रानी वृंदावन में सभी जगह अर्थात मंदिरों में घूंघट में ही बैठी है वृंदावन में श्यामा जु को घूंघट में देखकर ऐसा आभास होता है कि मानो भक्तो को यह कह रही हो कि कन्हइया को ही देखकर आप सभी भक्तों का यह हाल हो जाता है कि सभी भक्त एक टक कान्हा को ही देखते रहते है अगर मैंने घूंघट उठा लिया तो क्या होगा