प्रत्येक व्यक्ति सत्य की खोज में और सत्य है भगवान श्री कृष्ण…Everyone is in search of truth and truth is lord shri krishna

भक्तों प्रत्येक व्यक्ति सत्य की खोज में लगा है। यही जीवन को दार्शनिक रीति है। देवतागण जानकारी देते हैं कि परम सत्य कृष्ण ही हैं। जो पूर्णत: कृष्णभावनाभावित हो जाता है, वह परम सत्य को प्राप्त कर सकता है। कृष्ण ही परम सत्य है। शाश्वत काल की तीन अवस्थाओं में सत्य हैं, सापेक्ष सत्य नहीं । काल भूत, वर्तमान तथा भविष्य में विभाजित है। भौतिक जगत में प्रत्येक वस्तु परम काल द्वाराभूत, वर्तमान तथा भविष्य के द्वारा नियंत्रित हो रही है; किन्तु सृष्टि के पूर्व कृष्ण विद्यमान थे; सृष्टि के हो जाने पर प्रत्येक वस्तु कृष्ण पर आश्रित है और जब यह सृष्टि समाप्त होगी, तो कृष्ण बचे रहेंगे। अतः वे सभी परिस्थितियों में परम सत्य हैं। यदि भौतिक जगत में सत्य है, तो यह परम सत्य से उद्भूत है। यदि इस भौतिक जगत में कहीं वैभव है, तो इस के स्रोत कृष्ण ही हैं। यदि संसार में कुछ ख्याति है, तो कृष्ण ही उसके कारण हैं। यदि संसार में कोई बल (शक्ति) है, तो इस शक्ति के कारण कृष्ण हैं। यदि संसार में कोई ज्ञान तथा शिक्षा है, तो उसके कारण स्वरूप कृष्ण हैं। इस तरह कृष्ण सारे सत्यों के स्रोत हैं। ……Devotees, everyone is engaged in the search for truth. This is the philosophical way of life. The deities inform that Krishna is the ultimate truth. One who becomes fully Krishna conscious can attain the Absolute Truth. Krishna is the ultimate truth. There is truth in the three states of eternal time, not relative truth. Tense is divided into past, present and future. Everything in the material world is governed by the past, present and future by the Supreme; But Krishna existed before the creation; Everything is dependent on Krishna when the creation is done and when this creation ends, Krishna will remain. Therefore He is the Absolute Truth in all circumstances. If there is truth in the material world, it emanates from the Absolute Truth. If there is any opulence in this material world, then its source is Krishna. If there is some fame in the world, Krishna is the reason for it. If there is any force (Shakti) in the world, then Krishna is the cause of this Shakti. If there is any knowledge and education in the world, Krishna is the cause of it. Thus Krishna is the source of all truths…

ब्रह्मा जी को विष्णु भगवान के द्वारा प्राप्त हुआ वैदिक ज्ञान… Brahma ji received Vedic knowledge from Lord Vishnu

एक बार जब सभी देवताओं ने श्रीभगवान् की स्तुति पुरुष-सूक्त द्वारा कर ली, तो उन्हें कोई उत्तर नहीं मिला। अतः ब्रह्माजी स्वयं ध्यान करने में लग गए और तब भगवान् विष्णु ने उन्हें एक सन्देश भेजा। ब्रह्मा ने इस सन्देश को देवताओं तक प्रेषित कर दिया। वैदिक ज्ञान प्राप्त करने की यही विधि है। यह वैदिक ज्ञान सर्वप्रथम श्रीभगवान् से ब्रह्मा को हृदय के माध्यम से प्राप्त होता है। जैसाकि श्रीमद्भागवत के प्रारम्भ में कहा गया है; तेने ब्रह्म हृदा य आदि कवये- वेदों का दिव्य ज्ञान हृदय के द्वारा ब्रह्मा तक प्रेषित हुआ। उसी प्रकार यहाँ भी केवल ब्रह्मा ही भगवान् विष्णु द्वारा प्रेषित सन्देश को समझ पाये और उन्होंने तुरन्त कार्यवाही के लिए देवताओं को प्रसारित कर दिया। यह सन्देश इस प्रकार था। भगवान् शीघ्र ही अपनी परम शक्तियों सहित पृथ्वी पर प्रकट होंगे और जब तक वे पृथ्वी लोक में असुरों के संहार तथा भक्तों के संस्थापन का उद्देश्य पूरा करने के लिए रहेंगे, तब तक देवताओं को भी उनकी सहायता के लिए वहीं रहना होगा। उन्हें तुरन्त उस यदुवंश में जन्म ग्रहण करना होगा जिसमें यथासमय भगवान् भी प्रकट होंगे। भगवान् श्रीकृष्ण स्वयं वसुदेव के पुत्र रूप में प्रकट होंगे। उनके प्रकट होने के पूर्व सारे देवताओं को अपनी-अपनी पत्नियों सहित संसार भर के विभिन्न पवित्र परिवारों में भगवान् को उनके कार्य में सहायता पहुँचाने के लिए प्रकट होना चाहिए। यहाँ पर तत्प्रियार्थम् शब्द अत्यन्त उपयुक्त है, जिसका अर्थ है कि देवताओं को चाहिए कि भगवान् को प्रसन्न करने के लिए इस पृथ्वी पर प्रकट हों। दूसरे शब्दों में, कोई भी जीव, जो भगवान् को प्रसन्न करने के लिए ही जीवित रहता है, वह देवता है। देवताओं को यह जानकारी भी दी गई कि भगवान् कृष्ण के अवतार के पूर्व पृथ्वी पर भगवान् कृष्ण का पूर्ण अंश, अनन्त, प्रकट होगा, जो अपने लाखों फनों से ब्रह्माण्डों को धारण किए हुए है। उन्हें यह भी सूचित किया गया कि विष्णु की बहिरंगा शक्ति (माया) भी, जिससे समस्त बद्धजीव आकृष्ट होते हैं, परमेश्वर के आदेश के अन्तर्गत उनकी प्रयोजन-सिद्धि के लिए प्रकट होगी। समस्त देवताओं तथा भूमि को भी मधुर वचनों से आदेश तथा सान्त्वना देने के पश्चात् समस्त प्रजापतियों के पिता ब्रह्माजी अपने धाम, सर्वोच्च लोक ब्रह्मलोक, को चले गये।….Once all the demigods praised the Supreme Personality of Godhead through the purusha-sukta, they could not find any answer. So Brahma himself started meditating and then Lord Vishnu sent him a message. Brahma sent this message to the deities. This is the method of acquiring Vedic knowledge. This Vedic knowledge is first received from the Supreme Lord Brahma through the heart. As stated in the beginning of Srimad Bhagavatam; Tene brahma hridaya ya adi kavye – The divine knowledge of the Vedas was transmitted to Brahma through the heart. Similarly here also only Brahma could understand the message sent by Lord Vishnu and he immediately broadcast it to the deities for action. This message was like this. The Lord will soon appear on earth with His supreme energies, and the demigods will also have to remain there to assist Him as long as He remains in the earthly world to fulfill the purpose of killing the demons and establishing the devotees. He would immediately have to take birth in that Yaduvansh in which God would also appear in due course. Lord Krishna himself will appear as the son of Vasudev. Before His appearance, all the demigods should appear with their respective wives in various pious families around the world to help the Lord in His work. Here the word tatpriyartham is most appropriate, which means that the demigods should appear on this earth to please the Lord. In other words, any living being who lives only to please the Lord is a demigod. The demigods were also informed that before the incarnation of Lord Krishna, the eternal part of Lord Krishna, who is upholding the universes with his millions of hoods, would appear on earth. He was also informed that the external energy (māyā) of Vishnu, to which all conditioned souls are attracted, would also appear under the order of the Supreme Lord for his purpose. After commanding and comforting all the gods and the earth with sweet words, Brahma, the father of all Prajapatis, went to his abode, the supreme world, Brahmaloka

भगवान के अवतारों के वर्णन…Description of the incarnations of God

भगवान के अवतारों का वर्णन – अवतार 1. भगवान ने पहले कौमारसर्ग में सनक, सनन्दन, सतातन और सनत्कुमार द्विजों के रूप में अवतार ग्रहण किया । अवतार 2. रसातल में गई हुई पृथ्वी को निकालने हेतु भगवान ने सूकर का रूप धारण किया । हिरण्याक्ष उनसे लड़ने आया । घमासान युद्ध हुआ। भगवान ने हिरण्याक्ष को मारकर पृथ्वी को ऊपर लाकर जल पर निश्चित स्थान पर स्थापित किया । अवतार 3. ऋषियों की सृष्टि में भगवान ने नारद के रूप में तीसरा अवतार ग्रहण किया। अवतार 4. धर्मपत्नी मूर्ति के गर्भ से भगवान ने नर-नारायण के रूप में चौथा अवतार ग्रहण किया । अवतार 5.भगवान ने सिद्धों के स्वामी कपिलदेव के रूप मे अवतार ग्रहण किया । अवतार 6. अनुसूया के वर माँगने पर भगवान ने अत्रि की सन्तान दत्तात्रेय के रूप में छठा अवतार ग्रहण किया। प्रहलाद को ब्रह्मज्ञान का उपदेश दिया। अवतार 7. रुचि प्रजापति की पत्नी आकूति के गर्भ से भगवान ने सूयज्ञ के रूप में सातवाँ अवतार ग्रहण किया। अपने पुत्र याम आदि देवताओं के साथ स्वायम्भुव मन्वन्तर की रक्षा की । अवतार 8. राजा नाभि की पत्नी मेरुदेवी के गर्भ से ऋषभ देव के रूप में भगवान ने आठवाँ अवतार ग्रहण किया । अवतार 9. ऋषियों के प्रार्थना करने पर राजा प्रथु के रूप में भगवान ने नवम् अवतार ग्रहण किया। अवतार 10 चाक्षुष मन्वन्तर के अन्त में जब समस्त त्रिलोकी समुद्र में डूब रही थी, तब भगवान ने मत्स्य रूप में दसवाँ अवतार ग्रहण किया था । अवतार 11. समुद्र मन्थन के समय भगवान ने कच्छप रूप में ग्यारहवाँ अवतार ग्रहण किया । तब मन्दराचल पर्वत को अपनी पीठ पर धारण करके मन्थन करवाया । अवतार 12 – भगवान धन्वन्तरि के रूप में बारहवाँ – अवतार ग्रहण कर प्रकट हुए । अवतार 13.. मोहिनी के रूप में भगवान ने तेरहवाँ अवतार ग्रहण किया और अपने हाथों से देवताओं को अमृत पिलाया । अवतार 14. नरसिंह रूप में भगवान ने चौदहवाँ अवतार ग्रहण किया | दैत्यराज हिरण्यकशिपु को नाखूनों फाड़कर भक्त प्रहलाद की रक्षा की थी । अवतार 15. वामन रूप में भगवान ने पन्द्रहवां अवतार ग्रहण किया था इस अवतार में उन्होंने दैत्यराज बलि के यश मे जाकर तीन पग भूमि मांगी थी। अवतार 16. परशुराम रूप में भगवान ने सोलहवाँ अवतार ग्रहण किया था । राजपूत राजाओं को द्विजों का द्रोही जानकर पृथ्वी को 21 बार क्षत्रियों से शून्य किया था । अवतार 17. भगवान ने सत्यवती के गर्भ से पराशर मुनि द्वारा वेदव्यास के रूप में सत्रहवाँ अवतार ग्रहण किया। आपने वेद रूपी वृक्ष की कई शाखाएँ बनाईं। आपने महाभारत ग्रन्थ की रचना की । अवतार 18. अठारहवें अवतार में भगवान ने श्री राम के रूप में अवतार ग्रहण किया। इस अवतार में उन्होंने रावण और कुम्भकर्ण का वध कर अनेक लीलाएँ कीं । अवतार 19 – 20. भगवान ने युदवंश में उन्नसवाँ अवतार श्री कृष्ण के रूप में ग्रहण किया। आपने अत्याचारी कंस को मारा तथा अनेक लीलाएँ कीं। इसके साथ ही बलराम के रूप में बीसवाँ अंश अवतार ग्रहण किया । अवतार 21. कलियुग आ जाने के बाद मगध देश (बिहार) में अजय के पुत्र के रूप में अवतार ग्रहण किया । कलियुग के अन्त में संसार के रक्षक भगवान विष्णु का अवतार यश नाम के द्विज के घर कल्कि के रूप में होगा।…Description of the incarnations of the Lord – Avatar 1. The Lord incarnated in the first Kumarasarga as Sanak, Sanandan, Satatan and Sanatkumar Dwijas. Avatar 2. God took the form of a pig to take out the earth that had gone into the abyss. Hiranyaksha came to fight with them. A fierce battle took place. God killed Hiranyaksha and brought the earth up and established it at a certain place on the water. Avatar 3. In the creation of sages, God took the third incarnation in the form of Narada. Avatar 4. God took the fourth incarnation in the form of Nar-Narayan from the womb of the wife Murti. Avatar 5.The Lord incarnated as Kapildev, the lord of the Siddhas. Avatar 6. On asking for a boon from Anusuya, the Lord took the sixth incarnation as Dattatreya, the son of Atri. Prahlad was preached about Brahmagyan. Avatar 7From the womb of Akuti, the wife of Ruchi Prajapati, the Lord took the seventh incarnation in the form of Suyajna. Protected Swayambhuva Manvantara with his son Yama and other deities. Incarnation 8. God took the eighth incarnation in the form of Rishabh Dev from the womb of Merudevi, the wife of King Nabhi. Avatar 9On the request of the sages, the Lord took the ninth incarnation in the form of King Prithu. Avatar 10 At the end of the Chakshusha Manvantara, when the entire Triloki was drowning in the ocean, the Lord took the tenth incarnation in the form of a fish. Avatar 11. At the time of churning of the ocean, God took the eleventh incarnation in the form of a tortoise. Then he got the Mandarachal mountain churned by holding it on his back. Avatar 12 – Appeared in the form of Lord Dhanvantari in the twelfth incarnation. Avatar 13.. God took the thirteenth incarnation in the form of Mohini and fed nectar to the deities with his own hands. Avatar 14The Lord took the fourteenth incarnation in the form of Narasimha. Devotee Prahlad was protected by tearing the nails of the demon King Hiranyakashipu. Avatar 15. God had taken the fifteenth incarnation in the form of Vamana. Avatar 16The Lord took the sixteenth incarnation in the form of Parshuram. Knowing the Rajput kings as traitors to the Dwijs, the earth was made void of Kshatriyas 21 times. Incarnation 17. The Lord took the seventeenth incarnation in the form of Vedvyas from the womb of Satyavati by Parashara Muni. You made many branches of the tree like Vedas. You composed the book Mahabharata. Avatar 18. In the eighteenth incarnation, the Lord incarnated as Shri Ram. In this incarnation, he killed Ravana and Kumbhakarna and performed many pastimes. Avatar 19 – 20. The Lord assumed the form of Shri Krishna, the nineteenth incarnation in the Yudavansha. You killed the oppressor Kansa and performed many pastimes. Along with this, took the twentieth incarnation as Balram. Incarnation 21. Incarnated as the son of Ajay in Magadha country (Bihar) after the arrival of Kali Yuga. At the end of Kali Yuga, Lord Vishnu, the protector of the world, will incarnate as Kalki in the house of a Dwij named Yash

देवी पृथ्वी का ब्रह्मा शिव और अन्य देवताओं के संग भगवान विष्णु के पास जाकर प्रार्थना करना..Goddess Prithvi praying to Lord Vishnu along with Brahma Shiva and other deities

एक बार यह संसार ऐसे राजाओं की अनावश्यक सैनिक शक्ति से बोझिल हो गया, जो वास्तव में असुर थे, किन्तु अपने आपको राजा मान रहे थे। तब सारा संसार विक्षुब्ध हो उठा और पृथ्वी की अधिष्ठात्री देवी, जिसे भूमि कहते हैं, इन आसुरी राजाओं से उत्पन्न अपनी विपदाओं को बताने के लिए ब्रह्माजी के पास गई। भूमि ने गऊ का रूप धारण किया और वह आँखों में आँसू भर कर ब्रह्मा के समक्ष प्रकट हुई। वह शोकार्त थी और भगवान् की करुणा जगाने के लिए रो रही थी। उसने पृथ्वी की विपदाग्रस्त स्थिति का वर्णन किया। इस वृत्तान्त को सुनकर ब्रह्मा अत्यन्त दुखित हुए। वे तुरन्त क्षीर-सागर के लिए चल पड़े जहाँ भगवान् विष्णु निवास करते हैं। ब्रह्माजी के साथ शिवजी इत्यादि सारे देवता थे और भूमि भी उनके साथ हो ली। क्षीर-सागर के तट पर आकर ब्रह्माजी भगवान् विष्णु को, जिन्होंने पहले वराह का दिव्य रूप धारण करके पृथ्वी लोक की रक्षा की थी, प्रसन्न करने का उपाय करने लगे । वैदिक मंत्रों में पुरुष-सूक्त नामक एक विशेष प्रकार की प्रार्थना है। सामान्य रूप से देवतागण इसी पुरुष सूक्त का उच्चारण करके श्रीभगवान् विष्णु को नमस्कार करते हैं। यहाँ यह ज्ञातव्य है कि जब भी किसी लोक में कोई उपद्रव होता है, उस लोक का अधिष्ठाता देव इस ब्रह्माण्ड के स्वामी ब्रह्मा के पास जा सकता है और ब्रह्माजी भी परमेश्वर विष्णु के पास जा सकते हैं, किन्तु वे वहीं प्रत्यक्ष दर्शन नहीं, अपितु क्षीर-सागर के तट पर खड़े होकर उनका प्रत्यक्ष दर्शन कर सकते हैं। इस ब्रह्माण्ड के अन्तर्गत श्वेतद्वीप नामक एक लोक है, जिसमें क्षीर-सागर है। विविध वैदिक वाङ्मय से ज्ञात होता है कि जिस प्रकार इस लोक में लवण -सागर है, उसी से प्रकार अन्य लोकों में भी अनेक प्रकार के तरल सागर हैं। कहीं क्षीर-सागर है, तो कहीं तेल-सागर और कहीं सुरा – सागर तथा अन्य प्रकार के सागर हैं। पुरुष-सूक्त ही वह आदर्श प्रार्थना (स्तुति) है, जिसे देवतागण क्षीरोदकशायी श्रीभगवान् को प्रसन्न करने के लिए पढ़ते हैं। क्षीर-सागर में शयन करने के कारण वे क्षीरोदकशायी विष्णु कहलाते है वे ही श्री भगवान है जिनसे इस ब्रह्माण्ड के समस्त अवतार प्रकट होते है.. Once this world was burdened with the unnecessary military power of such kings, who were actually demons, but considered themselves to be kings. Then the whole world became agitated and the presiding deity of the earth, called Bhumi, went to Brahmaji to tell about her troubles caused by these demonic kings. Bhumi took the form of a cow and appeared before Brahma with tears in her eyes. She was in mourning and was crying to arouse the compassion of God. He described the distressed condition of the earth. Brahma was extremely saddened to hear this story. He immediately left for the ocean of milk where Lord Vishnu resides. Along with Brahmaji, Shivji etc. were all the deities and the land also became with them. Coming to the banks of the Ksheer-Sagar, Brahmaji started taking measures to please Lord Vishnu, who had earlier protected the earth by assuming the divine form of a boar. Among the Vedic mantras there is a special type of prayer called the Purusha-sukta. Normally the deities bow down to Lord Vishnu by reciting this Purush Sukta. Here it is known that whenever there is any nuisance in any world, the presiding deity of that world can go to Brahma, the lord of this universe and Brahmaji can also go to God Vishnu, but he is not the direct vision, but Kshir. Standing on the banks of the ocean, you can see them directly. Under this universe, there is a world called Shvetdweep, in which there is the ocean of milk. It is known from various Vedic texts that just as there is an ocean of salt in this world, in the same way there are many types of liquid oceans in other worlds as well. Somewhere there is an ocean of milk, somewhere there is an ocean of oil and somewhere there is an ocean of sugar and other types of oceans. The Purusha-sukta is the ideal prayer (praise) which the demigods recite to please the Supreme Personality of Godhead, Kshirodakasayi. Because of sleeping in the ocean of milk, He is called Kshirodakshayi Vishnu. He is the Lord from whom all the incarnations of this universe appear

यशोदा मईया और नंद जी का पूर्व जन्म….Previous birth of Yashoda Maiya and Nand ji

भक्तों यशोदा मईया अपने पूर्व जन्म में धरा नाम की स्त्री और नंद द्रोण नाम के राजा थे जब इनको सत्य का ज्ञान हुआ तब ये दोनों अपने राज पाठ को छोड़कर विष्णु भगवान के तप हेतु वन में एक कुटिया बनाकर रहने लगे द्रोण और धरा दिन रात भगवान विष्णु का ध्यान करते और द्रोण को भिक्षा में जो कुछ मिलता दोनों उसी से अपना जीवन व्यतीत करते लेकिन धरा का एक पुण्य कर्म था वह कभी किसी साधु को अपनी दहलीज से भूखा नही जाने देती थी एक दिन भगवान उसकी परीक्षा हेतु साधु का रूप धारण कर आए और बोले देवी मुझे भूख लगी कृप्या मुझे भोजन कराए किन्तु इत्तफाक से उस दिन कुटिया में भोजन हेतु कुछ नही था लेकिन धरा ने साधु को कुछ समय इंतजार करने के लिए कहा , परन्तु साधु ने मना कर दिया ओर कहा कि मै कही और से भोजन कर लूंगा परन्तु धरा नही मानी और कहा कि मै अभी भोजन का इंतजाम करती हूं तनिक आप रुकिए, यह सुनकर साधु वही कुटिया में बैठ गया और धरा भोजन का इंतजाम हेतु पास के ही एक गांव में एक दुकानदार से आटा ओर गुड़ मांगने लगी जब बिना धन के आटा गुड़ देने से मना कर दिया तब धरा दुकानदार से कठोर विनती करने लगी और कहने लगी मेरे पति शाम को भिक्षा लेकर आएंगे तब तुम्हारा उधार चुका देगे ऐसे गिड़गिड़ाते देख दुकानदार की कुदृष्टि धरा के सुन्दर शरीर पड़ गयी और वह उसके स्तनों को देखकर मोहित होने लगा, दुकानदार कहने लगा कि मै तुम्हें आटा गुड़ तो दे दूँगा लेकिन उसके बदले में मुझे तुम्हारे सुन्दर स्तन चाहिए तब देवी धरा ने कहा ठीक है तुम आटा गुड़ पहले मेरी झोली में डालो तब मै तुम्हें अपने स्तन दे दूंगी अपनी गंदी इच्छा की पूर्ति के लिए वह दुकानदार जल्दी जल्दी देवी धरा की झोली में आटा गुड़ डाल देता है आटा गुड़ ढलते ही देवी धरा सामने रखे एक चाकू को उठाती है और अपने दोनों स्तनों को काटकर दुकानदार के आगे रख देती है और कहती है तुमको मेरे स्तन चाहिए थे तो ये लो मेरे दोनों स्तन और इतना कहकर वहाँ से खून में लथपथ हुई दौड़ पड़ती है और कुटिया में जाकर भोजन बनाकर साधु को भोजन करा देती है यह त्याग देखकर साधु विष्णु भगवान का रूप धारण कर लेते है और मूर्छित देवी धरा को पुनः स्वस्थ कर उन्हें वरदान देते है कि हे देवी धरा मै तुम्हारी भक्त्ति और त्याग से अति प्रसन्न हूँ मै तुम्हें वरदान देता हूँ कि द्वापर युग मे जब मै अवतार धारण करूंगा तब मैं जन्म तो देवकी के गर्भ से लूँगा परन्तु दूध का पान तुम्हारे स्तनों से ही करूंगा और तुम्हें मातृत्व का पूर्ण आनंद दूंगा…Devotees Yashoda Maiya in their previous birth was a woman named Dhara and Nand was a king named Drona, when they got the knowledge of the truth, then both of them left their Raj Path and started living in a hut in the forest for the penance of Lord Vishnu. Meditating on Vishnu and whatever Drona gets in alms, both from thatWhile living her life, but the land had a virtuous deed, she never let any monk go hungry from her threshold. One day God came in the form of a monk to test her and said, Goddess, I am hungry, please feed me, but by chance There was nothing to eat in the cottage during the day, but Dhara gave the monk some timeTold to wait, but the monk refused and said that I will get food from somewhere else, but Dhara did not agree and said that I will make arrangements for food now, till you wait, hearing this, the monk sat in the same hut and waited. When without money, she started asking for flour and jaggery from a shopkeeper in a nearby village for arranging foodDhara refused to give flour and jaggery, then Dhara started pleading with the shopkeeper and said that my husband will bring alms in the evening, then he will repay your loan. It started happening, the shopkeeper started saying that I should give you flour and jaggeryI will give but in return I want your beautiful breasts then Goddess Dhara said ok you first put flour and jaggery in my bag then I will give you my breasts Puts the flour and jaggery as soon as the goddess Dhara puts a knife in front of himPicks up and cuts both her breasts and puts them in front of the shopkeeper and says if you wanted my breasts, then take both my breasts Seeing this sacrifice, the sage assumes the form of Lord Vishnu and faintsHe restores the goddess Dhara and gives her a boon that O Goddess Dhara, I am very pleased with your devotion and sacrifice, I give you a boon that when I incarnate in Dwapar Yuga, I will take birth from Devaki’s womb but drink milk. I will do it only with your breasts and you will enjoy the full joy of motherhood Give

भगवान श्री कृष्ण हमेशा अपने भक्तों की कैसे रक्षा करते है इस वर्णन में देखिए… See in this description how Lord Shri Krishna always protects his devotees

भक्तों भगवान श्री कृष्ण अपने भक्तों की हमेशा रक्षा करते है इसका प्रमाण यह है कि जब भस्मासुर ने शिव जी से किसी के भी ऊपर हाथ रखकर उसको भस्म करने का वरदान प्राप्त किया तो भस्मासुर ने वरदान प्राप्त कर सबसे पहले पार्वती माता पर ही कुदृष्टि डाल दी । ऐसा देख शिव जी ने भस्मासुर के इस घोर पाप के लिए उसे चेतावनी दी लेकिन पापी भस्मासुर ने शिव जी के दिए हुए वरदान का दुरुपयोग कर शिव को ही नष्ठ कर पार्वती को प्राप्त करना चाहा । भस्मासुर को पता था कि शिव के रहते वह पार्वती को प्राप्त नही कर सकता इसलिए वह शिव को नष्ठ करने के लिए शिव जी के ऊपर ही हाथ रखने के लिए उनकी तरफ बढ़ा । भस्मासुर को अपनी तरफ बढ़ता देख शिव को अपने वरदान की महिमा व गरिमा बनाए रखने के लिए विवशतावश समाधि स्थल छोड़कर वहाँ से भागना पड़ा । यह सब होता देख माता पार्वती वहाँ से अंतर्ध्यान हो गयी । पार्वती को प्राप्त करने की लालसा में भस्मासुर शिव जी के ऊपर हाथ रखने के लिए उनके पीछे दौड़ने लगा जब शिव को स्वयं की रक्षा हेतु पर्वतश्रृंखलाओ में दौड़ते दौड़ते छिपते छिपाते काफी समय बीत गया और अपनी रक्षा करने में कोई उपाय समझ नही आया तब उन्होंने विष्णु भगवान से पुकार कि हे प्रभु मेरी रक्षा करें , मेरी रक्षा करें भगवन । तब अपने भक़्त की रक्षा करने के लिए विष्णु जी ने पार्वती से भी सुन्दर एक अप्सरा का रूप धरकर उन पर्वतश्रृंखलाओ में भस्मासुर के सामने आ गए । पर्वतों के मध्य अचानक पार्वती से भी सुन्दर अप्सरा को देख भस्मासुर के मन मे उस सुन्दर अप्सरा को भी प्राप्त करने की लालसा हुई और वह उसको कहने लगा हे सुंदरी तुम इन पर्वतों के मध्य क्या कर रही हो क्या तुम्हारा कोई घर नही । तब सुन्दर अप्सरा ने कहा ये पर्वत ही मेरा घर है और मै इन पर्वतों में अकेली रहती हूँ यह सुनकर भस्मासुर ने कहा कि तुम अकेली रहती हो क्या तुम्हारा पति नही तब अप्सरा ने कहा नही मेरा कोई पति नही क्योकि मैंने विवाह नही किया भस्मासुर ने जब विवाह न करने का कारण पूछा तो अप्सरा ने कहा कि वह उसी से विवाह करेगी जो गुणों में उसके समान हो तब भस्मासुर ने अपने गुणों और वरदान की वर्णन किया लेकिन अप्सरा ने कहा कि मै तभी तुम संग विवाह कर सकती हूँ जब तुम अपने इन गुणों के साथ साथ मेरे समान नृत्य में भी निपुण होने चाहिए तब भस्मासुर ने कहा कि मै नृत्य में भी तुम्हारे समान नृत्य कर सकता हूँ । यह सुनकर अप्सरा ने कहा मुझे तुहारी इस बात पर विश्वास नही क्या तुम इसकी परीक्षा देने के लिए त्यार हो तो भस्मासुर ने कहा मुझे मंजूर है और दोनों ने नृत्य करना आरंभ किया । नृत्य करते करते एक कला में जब अप्सरा रूप धरे भगवान विष्णु ने चतुराई से अपने सर के ऊपर हाथ किया तब भस्मासुर नृत्य में समानता रखने में भूल वश अपने सर के ऊपर हाथ कर बैठा और ऐसा करते ही भस्मासुर स्वयं ही भस्म हो गया । भस्मासुर के भस्म होते ही भगवान विष्णु अप्सरा रूप से अपने विष्णु रूप में आ गए और शिव को पुकार लगाई तब शिव जी वहाँ पर आ गए और भस्मासुर को भस्म हुआ देख अपने प्रभु को नमन कर कोटि कोटि धन्यवाद किया ।…..Devotees, Lord Shri Krishna always protects his devotees, the proof of this is that when Bhasmasur obtained a boon from Lord Shiva to destroy anyone by placing his hand on him, then Bhasmasur obtained the boon and first cast evil eye on Mother Parvati. . Seeing this, Lord Shiva warned Bhasmasur for this heinous sin, but the sinner Bhasmasur misused the boon given by Shiva and wanted to get Parvati by destroying Shiva. Bhasmasura knew that he could not get Parvati when Shiva was there, so he moved towards Shiva to lay his hands on Shiva to destroy her. Seeing Bhasmasur moving towards him, Shiva was forced to leave the tomb and run away from there to maintain the glory and dignity of his boon. Seeing all this happening, Mother Parvati disappeared from there.In the longing to get Parvati, Bhasmasur started running behind Shiva to lay his hands on him. When Shiva spent a lot of time running and hiding in the mountain ranges to protect himself, and did not understand any way to protect himself, then he prayed to Vishnu. Cry out to God that O Lord protect me, myGod protectThen in order to protect his devotee, Vishnu ji took the form of an apsara more beautiful than Parvati and came in front of Bhasmasur in those mountain ranges. Suddenly, seeing an Apsara more beautiful than Parvati in the middle of the mountains, Bhasmasur had a longing to have that beautiful Apsara too and he started saying to her, “Beautiful, what are you doing in the middle of these mountains, don’t you have any home?” Then the beautiful Apsara said that this mountain is my home and I live alone in these mountains. Hearing this, Bhasmasur said that you live alone, don’t you have a husband? When asked the reason for not getting married, Apsara said that she will marry himThe one who is equal to him in qualities, then Bhasmasur described his qualities and boons, but the Apsara said that I can marry you only when you along with these qualities of yours should also be proficient in dance like me, then Bhasmasur said that I can dance like you even in dance. Hearing this, Apsara said, “I do not believe in you, are you ready to take this test?” Bhasmasur said, “I agree” and both started dancing. While dancing in an art, when Lord Vishnu in the form of an Apsara cleverly put his hand on his head, then Bhasmasur sitting on his head by mistake in keeping equality in the dance, and in doing so, Bhasmasur himself was reduced to ashes. As soon as Bhasmasur was reduced to ashes, Lord Vishnu appeared in his Vishnu form as an Apsara and called out to Shiva, then Shiva came there and seeing Bhasmasur being reduced to ashes, bowed down to his Lord and thanked him..

भगवान श्री कृष्ण ने ब्रह्मा का कैसे मान भंग किया और फिर उनको उपदेश दिया वर्णन… Description of how Lord Shri Krishna disrespected Brahma and then preached to him

एक बार द्वापर युग मे भगवान श्री कृष्ण अपने बाल सखाओं के साथ वन में गईया चरा रहे थे तो गईया चराते चराते हुए सभी बाल ग्वालों को भूख लगी तो सभी अपने परम सखा श्री कृष्ण कन्हइया को कहने लगे मित्र हमें भूख लगी है चलो भोजन करते है इसलिए सभी जो कुछ अपने अपने घर से लेकर आए थे और कन्हइया जो सभी के लिए अपने घर से माखन भोजन लेकर आए थे सभी एक मण्डली में इक्कठे होकर भोजन और माखन खाने लगे। कन्हइया सबसे पहले अपने बाल सखाओं के मुंह मे भोजन और माखन देते फिर उनके मुख से जो कुछ बचा हुआ कन्हइया के हाथ मे रह जाता उसे खुद खा लेते । यह सब होते हुए ब्रह्मलोक से ब्रह्मा जी भी देख रहे थे । ब्रह्मा जी को बहुत घृणा हुई कि यह कैसा परब्रह्म है जो इन छोटी जाति वालो की झूठन खाकर भी आन्नदित हो रहा है उन्होंने सोचा क्यों ना इस बात की परीक्षा ली जाए कि यह सत्य में परब्रह्म है या नही। ऐसा देख उन्होंने एक योजना बनाई पहले तो वहाँ से गउओं को गायब कर ब्रह्मलोक में ले गए.. और फिर जब कन्हइया उनकी खोज में निकले तो पीछे से ग्वाल बालको को भी गायब कर दिया । कन्हइया को गउओं न मिलने पर वापिस आए तो ग्वाल बालको को वहाँ न पाकर बड़े अचंभित हुए ।श्री कृष्ण ने जब ध्यानमग्न होकर देखा तो सभी ग्वाल और गउएँ ब्रह्मलोक में बैठे है । यह सब देख ब्रह्मा जी का मान भंग करने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने अपने आपको कई भागों में विभक्त कर के उन समस्त ग्वाल बालों और गाय बछड़ों का रूप स्वयं धर लिया। ब्रह्मा जी ने तो उन सभी ग्वाल बालको और गउओं को कुछी क्षणों में ब्रह्मलोक पहुचा दिया लेकिन जब सभी ग्वाल और गउएँ पृथ्वी पर लौटकर आए तो थ्यूरी ऑफ रेल्ट्विटी ऑफ टाइम के सिद्धांत के अनुसार इतने में पृथ्वी पर एक साल बीत चुका था यहाँ पृथ्वी पर किसी को भी यह मल्लूम नही हुआ कि यह सभी ग्वाल बाल गउएँ असली नही है परन्तु श्री कृष्ण उनका रूप धरे घूम रहे है जब कुछ ही क्षण बाद ब्रह्मा जी ने पृथ्वी पर देखा कि जिन ग्वाल बालको और गउओं को अभी अभी वह ब्रह्मलोक में छोड़कर आए है वह सब यहाँ श्री कृष्ण के साथ खेल खा रहे है । ब्रह्मा जी यह देख चकरा गए और मन ही मन प्रभु श्री कृष्ण के चरणों का ध्यान किया और कहा प्रभु मुझे सत्य के दर्शन कराओ , प्रभु मुझे सत्य के दर्शन कराओ… तो यह देख ब्रह्मा जी पर भगवान श्री कृष्ण को दया आ गयी और अपनी माया का पर्दा हटाकर ब्रह्मा जी को दिखा कि स्वयं श्री कृष्ण भगवान उन सभी का रूप धरे खेल खा रहे है यह सब देख ब्रह्मा जी को बड़ा पछतावा हुआ और वह त्राहिमाम त्राहिमाम करते हुए कन्हइया के चरणों मे गिर कर क्षमा मांगने लगे । तब श्री कृष्ण कन्हइया ने ब्रह्मा जी को क्षमा करते हुए यह स्मरण कराया कि हे ब्रह्मा देव समस्त प्राणियों के रचनाकार होते हुए भी आपके अंदर से यह उच्च नीच का भेद भाव क्यो नही मिटा आप केवल शरीरों की रचना करते है जब उनमें मेरा ज्योति रूपी तेज आत्मा प्रतिबिंबित हो जाती है तभी उनको जीवन प्राप्त होता है…Once in the Dwapar Yuga, Lord Shri Krishna was grazing cows in the forest with his female friends, then all the female cowherds felt hungry while grazing female cows, then all of them said to their best friend Shri Krishna Kanhaiya, friend, we are hungry, let’s have food. That’s why all those who had brought something from their own homes and Kanhaiya who was his own for everyoneButter food was brought from home, everyone gathered in a group and started eating food and butter.Kanhaiya would first give food and butter to the mouths of his child-friends, then whatever was left over from their mouths would have been left in the hands of Kanhaiya himself. While all this was happening, Brahma ji was also watching from Brahmalok. Brahma ji was very disgusted that what kind of Parabrahma is this who is enjoying even after eating the lies of these low caste people. He thought why not test whether this is Parabrahma in truth or not. Seeing this, they made a plan, first they made the cows disappear from there and took them to Brahmalok.. And then when Kanhaiya went out in search of him, he made the cowherd boys also disappear from behind. When Kanhaiya returned after not getting the cows, the cowherds were surprised to find the children there. When Shri Krishna looked meditatively, all the cowherds and cows were sitting in Brahmalok. Seeing all this, Lord Shri Krishna divided himself into many parts and took the form of all those cowherd hair and cow calves in order to defame Brahma ji. Brahma ji took all those cowherd boys and cows to Brahmalok in a few moments, but when all the cowherds and cows returned to earth, according to the theory of relativity of time, a year had passed on the earth. No one even came to know that all these cowherd cows are realNo, but Shri Krishna is roaming around in his form when after a few moments Brahma ji saw on the earth that the cowherd boys and cows whom he had just left in Brahmalok are all playing here with Shri Krishna. Brahma ji got confused seeing this and meditated on the feet of Lord Shri Krishna in his heart and said, Lord show me the truth, Lord show me the truth… So seeing this, Lord Krishna felt pity on Brahma and removed the veil of his illusion and showed Brahma that Lord Krishna himself was playing in the form of all of them. While doing this, he fell at the feet of Kanhaiya and started apologizing. Then Shri Krishna Kanhaiya forgave Brahma ji and reminded him that despite being the creator of all beings, O Lord Brahma, why didn’t you remove this discrimination between high and low, you only create bodies when my light shines in them. The soul gets reflected only then they get life..

श्री नारायण भगवान ने किस प्रकार नारद जी का अहंकार तोड़ा… How Lord Narayan broke the ego of Narad ji

भक्तों एक बार भगवान नारायण अपनी शेष नाग सईया पर ध्यान मगन लेटे हुए थे । उसी समय नारद मुनि नारायण नारायण करते हुए वहाँ पहुँचे और नारायण भगवान को प्रणाम किया । लेकिन नारायण भगवान ध्यानमग्न ही रहे । जब नारदमुनि काफी समय तक नारायण भजन करते रहे तब काफी समय बाद नारायण भगवान ने ध्यानमग्न से आँखे खोली । तो नारदमुनि ने नारायण भगवान से पूछा – प्रभुवर आप कहा ध्यानमग्न थे जो आपके परमभक्त को भी इंतजार करना पड़ा । तब नारायण भगवान जी बोले – है एक किसान जो आपसे भी बड़ा भक़्त है मेरा ध्यान उसी की ऒर था । नारद को बड़ा आश्चर्य हुआ और बोला मै पूरा दिन नारायण नारायण करते हुए इस ब्रह्माण्ड में घूमता रहता हूँ । आपका मुझसे बड़ा भक़्त कौन हो सकता । तब नारायण जी बोले नारद तुम एक कार्य करो मै तुम्हें एक दीपक देता हूँ तुमने इस दीपक को हाथों में लेकर पूरा दिन इस ब्रह्माण्ड का भृमण करना है और इस दीपक को बुझने नही देना । तब यह निश्चित हो जाएगा कि आप और किसान में से मेरा कौन बड़ा भक़्त है । यह सुनते ही नारद जी ने दीपक लिया और उसके चारों तरफ हाथों से ओट करकर हवा आदि से बचाव करते हुए ब्रह्माण्ड का भृमण करने लगे । शाम को नारदमुनि नारायण भगवान जी के पास पहुँचे और बोले देखों प्रभु आपका सबसे बड़ा भक़्त मै हूँ मैने दीपक को बुझने नही दिया । तब नारायण जी बोले – अच्छा नारद तुम ये बताओ जब तुम भृमण कर रहे तो मेरा कितनी बार स्मरण किया । नारद बोले – प्रभु एक बार भी नही ….नारायण जी बोले मेरा स्मरण क्यो नही किया नारद…. तब नारद ने कहा स्मरण कैसे करता प्रभु मेरा ध्यान तो दीपक की तरफ था मैने उसको भुजने नही देना था । तब नारायण भगवान बोले तो हो गया निश्चित कि आपसे बड़ा भक़्त किसान है जो पूरा दिन अपने कर्म ( कार्य ) को भी करता है और सुबह शाम दो वक़्त मेरा नाम भी स्मरण करता है…Devotees, once Lord Narayan was lying down meditating on his remaining serpent Saiya. At the same time Narad Muni reached there doing Narayan Narayan and bowed down to Lord Narayan. But Lord Narayan remained engrossed. When Naradmuni kept chanting Narayan for a long time, then after a long time Lord Narayan opened his eyes in meditation. So Naradmuni asked Lord Narayan – Lord where were you meditating that even your supreme devotee had to wait. Then Lord Narayan said – there is a farmer who is a bigger devotee than you, my attention was towards him. Narad was very surprised and said that I keep roaming in this universe doing Narayan Narayan the whole day. Who can be your bigger devotee than me? Then Narayan ji said, Narad, you do one thing, I give you a lamp, you have to roam this universe with this lamp in your hands for the whole day and do not let this lamp extinguish. Then it will be decided who is my biggest devotee between you and the farmer. On hearing this, Narad ji took the lamp and started roaming around the universe by covering it with his hands and protecting it from the wind etc. In the evening Naradmuni reached to Lord Narayan and said, look Lord, I am your biggest devotee, I did not let the lamp extinguish. Then Narayan ji said – Well Narad, you tell me how many times you remembered me when you were roaming around. Narad said – Lord, not even once… Narayan ji said, why didn’t you remember me, Narad…. Then Narad said, how does Lord remember? Then Lord Narayan said, then it is certain that there is a bigger devotee farmer than you, who also does his work for the whole day and also remembers my name twice in the morning and evening.

श्री कृष्ण भगवान का मथुरा जाने से पहले अपनी प्रियतम राधा जी से अनोखा मिलन… Lord Krishna’s unique meeting with his beloved Radha before going to Mathura

जब भगवान श्री कृष्ण गोकुल से मथुरा जाने लगे तब वह मथुरा जाने से पहले श्री राधा से मिलने के लिए गए तब श्री राधे रानी ने उन्हें रोकने का बहुत प्रयास किया लेकिन प्रभु तो प्रभु है उन्होंने कर्म प्रधान का वर्णन करते हुए कहा कि अगर आज मै प्रेम विवश होकर वृंदावन में रुक गया तो जिन कार्यो को पूर्ण करने के लिए मैंने ये अवतार धारण किया है वो कार्य कैसे पूर्ण होंगे और राधे रानी को हर उस बात का उत्तर दिया जो प्रेम में विवश राधे रानी के मुख से निकल रही थी तब बातों बातों में राधे रानी ने कहा कि मैंने सुना है कि आप अपने भक्तों से बहुत प्रेम करते हो तो भगवान श्री कृष्ण ने कहा – बिल्कुल करता हु । फिर राधा ने कहा कि मैंने यह भी सुना है कि आप अपने भक्तों की हर इच्छा को भी पूर्ण करते हो तो प्रभु ने कहा -: हां बिल्कुल करता हूँ । तब श्री राधा ने कहा कि मै भी आपकी भक़्त हूँ और आपसे अत्यंत प्रेम करती हूँ क्या मथुरा जाने से पहले मेरी भी इच्छा पूर्ण करोगे । प्रभु ने कहा हां बिल्कुल करूँगा । तो राधा ने कहा पहले वचन दो की अवश्य पूर्ण करोगे । तब प्रभु ने मै आपको वचन देता हूँ जो मांगोगे वह अवश्य मिलेगा और कहा मांगो जो मांगना है तब राधा ने दो वचन मांगे एक तो यह कि मुझे इस मृत्युलोक छोड़ने से पहले आखरी बार आपकी चरण धुली प्राप्त हो और दूसरा कि आप वृंदावन छोड़कर नही जाओगे मेरे पास बैठकर यही मुरली बजाओगे तब प्रभु ने ध्यान मगन होते हुए कहा जैसी तुम्हारी आज्ञा – प्रभु ने वचन विवश होकर अपने भक़्त को दिए वचन का मान रखते हुए ही आज्ञा शब्द का इस्तेमाल किया ताकि राधा ही उन्हें मथुरा जाने की आज्ञा दे क्योकि राधा के मुख से प्रेम में विवश राधा का हृदय बोल रहा था तब श्री कृष्ण जी राधा की आज्ञा अनुसार वही पर बैठकर मुरली बजाने लगें जैसे ही भगवान श्री कृष्ण जी की मुरली के मधुर स्वर गूँजने लगें उसी समय सभी देवता शिव,ब्रह्मा इंद्र आदि सभी प्रकट हो गए और कहने लगे -: त्राहिमाम त्राहिमाम त्राहिमाम , माता हमारी रक्षा करो , माता हम सभी आपकी संतान है अगर आज आपने प्रभु श्री कृष्ण को प्रेम विवश यहाँ बिठा लिया तो कंस जैसी राक्षसी शक्तियां हमारा नाश कर देगी और संसार मे अधर्म बढ़ जाएगा तब सभी देवताओं का आग्रह स्वीकार कर राधा माता ने भगवान श्री कृष्ण को मथुरा जाने की आज्ञा दी..When Lord Shri Krishna started going from Gokul to Mathura then he went to meet Shri Radha before going to Mathura, then Shri Radhe Rani tried a lot to stop him but Lord is Lord. When Prem stayed in Vrindavan under compulsion, the tasks to be completedI have taken this avatar for this, how will those tasks be completed and Radhe Rani answered everything that was coming out of the mouth of Radhe Rani who was in love, then Radhe Rani said that I have heard that you are your devotees. If you love a lot, then Lord Shri Krishna said – I absolutely do. Then Radha said that I have also heard that you fulfill every wish of your devotees, then the Lord said -: Yes, of course I do. Then Shri Radha said that I am also your devotee and love you very much, will you fulfill my wish before going to Mathura. The Lord said yes, I will definitely do it. So Radha said first promise that you will definitely fulfill it.Then Lord, I promise you that whatever you ask for, you will definitely get it and said, ask for whatever you want, then Radha asked for two promises, one that I get your feet washed for the last time before leaving this mortal world and second that you will not leave Vrindavan. Sitting near me, you will play this murli, then the Lord said while meditatingYour command – The Lord used the word command only keeping the promise given to his devotee under compulsion so that only Radha allowed him to go to Mathura because Radha’s heart was speaking from the mouth of Radha, who was in love with Radha, then Shri Krishna ji As per the order of Radha, sitting there, he started playing Murli as soon as Lord ShreeThe melodious voices of Krishna ji’s murli started echoing, at the same time all the deities Shiva, Brahma Indra etc all appeared and started saying -: Trahimam Trahimam Trahimam, Mother protect us, Mother we all are your children if today you have shown love to Lord Shri Krishna. If we are forced to sit here, then the demonic powers like Kansa will destroy usWill give and unrighteousness will increase in the world, then after accepting the request of all the gods, Radha Mata ordered Lord Shri Krishna to go to Mathura.

भगवान श्री कृष्ण ने इस ब्रह्माण्ड को चलाने के लिए धर्म और अन्य चीजों को कैसे आधार बनाया… How Lord Shri Krishna made Dharma and other things the basis for running this universe

भक्तों जैसे किसी भी वस्तु साधन आदि के निर्माण के लिए या उसको चलाने के लिए उसका एक आधार बनाया जाता है वैसे ही भगवान श्री कृष्ण ने इस ब्रह्माण्ड को सही व समानान्तर रूप से चलाने के लिए इसका एक भाग धर्म बनाया है धर्म ही इस ब्रह्माण्ड का आधार है ओर उसी तरह माया भी इस ब्रह्माण्ड एक भाग है भगवान श्री कृष्ण द्वारा बनाई गई इस माया का आभास हम कर सकते है लेकिन यह माया हमे तब समझ मे आती है जब समय व्यतीत हो जाता है कोई भी कार्य भगवान द्वारा बनाए गए समय या विधि अनुसार होता है भक्तों विधि का विधान समय के अनुसार पहले ही निश्चित होता है वह किसी मनुष्य या प्राणी के बदलने से नही बदलता और यही समय विधि के अनुसार निरन्तर चलता रहता है जिससे पुराने यगों का अंत और नए युगों का निर्माण होता रहता है इसी तरह प्रत्येक युग मे भगवान का अवतार भी विधि के अनुसार अवश्य होता है यह अवतार भगवान तब धारण करते है जब उस युग मे मनुष्य विज्ञान की चरम सीमा पर पहुँचकर खुद को भगवान से भी सर्वशक्तिमान समझने लग जाता है और उसके द्वारा किए गए कार्यो से धरती पर अधर्म ज्यादा बढ़ जाता है तब भगवान किसी न किसी रूप को धारण कर उन अधर्मियों का नाश कर धर्म की स्थापना करते है और वहीं से एक नए युग का भी प्रारंभ शुरू हो जाता है…..A base is made for the construction of any object, means etc. like devotees or to run it, in the same way, Lord Shri Krishna has made religion a part of this universe to run it correctly and parallelly. Lord Shree is the base and in the same way Maya is also a part of this universeWe can feel this maya created by Krishna but we understand this maya only when time passes. Any work is done according to the time or method made by God. It happens that it does not change due to the change of any human or animal and this is the time of lawIt goes on continuously according to which old eras end and new eras are created, similarly in every era God’s incarnation also happens according to the law. After reaching, he starts thinking himself to be more powerful than God and hisUnrighteousness increases more on the earth due to the actions done by God, then God takes some form or the other and establishes religion by destroying those unrighteous and from there the beginning of a new era also starts

भगवान श्री कृष्ण के जन्म से पूर्व इस धरती पर क्या हो रहा था… What was happening on this earth before the birth of Lord Shri Krishna..

Before the birth of Lord Krishna, when the earth was being devastated by demonic forces and sinners, then Brahma, Shiva and all the gods gathered together and went to Lord Vishnu and made a humble request to him and said that O Lord, you are the creator of this world. You are the giver of birth, maintainer and destroyer, you are the knower of everything, LordYou know that at this time the demonic forces like Kansa have spread terror in all the four directions on the earth, day by day the unrighteousness is increasing on the earth, due to which your devotees have to suffer a lot, that’s why, Lord, all of us, the deities, ask you. It is requested that now you take an incarnation on earth and kill the demons and the demonsEstablish dharma on earth by destroying sinners and protect your devotees and bless them…..श्री कृष्ण भगवान के जन्म से पूर्व जब धरती राक्षसी शक्तियों और पापियों के आक्रांत से त्राहि त्राहि हो रही थी तब ब्रह्मा ,शिव और सभी देवतागण एकत्र होकर भगवान विष्णु के पास गए और उनसे विनम्र निवेदन कर कहने लगे कि हे प्रभु आप ही इस जगत के जन्म दाता ,पालन कर्ता और संहारक है आप सर्वस्व ज्ञाता है प्रभु , आपको तो पता ही है कि इस समय धरती पर कंस जैसी राक्षसी शक्तियों ने चारों दिशाओं में आतंक फैला रखा है दिनप्रतिदिन धरती पर अधर्म बढ़ता जा रहा है जिसके कारण आपके भक्तों को बहुत ज्यादा कष्ट उठाने पड़ रहे है इसलिए हे प्रभु हम सभी देवता गण आपसे विनती करते है कि अब आप धरती पर अवतार धारण कर राक्षसों और पापियों का विनाश करके धरती पर धर्म की स्थापना करें और अपने भक्तों की रक्षा कर उन्हें कृतार्थ करें…

यह पूर्ण ब्रह्माण्ड ॐ शब्द से बना हुआ है…THIS WHOLE UNIVERSE IS MADE OF THE WORD OM

Shri Krishna devotees, this whole universe has been created by Lord Shri Krishna from the word Om, in this word coming out of the mouth of Lord Shri Krishna, there are hundreds of sun and moon, countless stars, crores of galaxies and planets, etc., which have arisen from his own resolution and They keep on getting destroyed that means there is no end to this whole universeBecause this complete universe is present in Lord Krishna……श्री कृष्ण भक्तों यह पूरा ब्रह्मांड भगवान श्री कृष्ण ने ॐ शब्द से बनाया हुआ है भगवान श्री कृष्ण के मुख से निकल रहे इस ॐ शब्द में कोटि सूर्य और चंद्रमा , अंगिनत तारे , करोड़ो आकाशगंगाए व ग्रह आदि है जोकि उनके ही संकल्प मात्र से उतपन्न और नष्ट होते रहते है अर्थात इस पूरे ब्रह्मांड का कोई अंत नही है क्योकि यह पूर्ण ब्रह्मांड श्री कृष्ण भगवान के अन्दर विद्यमान है

जब भगवान श्री कृष्ण शिशु रूप में गोकुल आये थे…WHEN LORD SHRI KRISHNA CAME TO GOKUL IN THE FORM OF AN INFANT

Devotees, when Lord Shri Krishna came to Gokul in the form of an infant, there was a very grand celebration, all the residents of Gokul were filled with joy because Nanda Baba had received a son after a long time and the head of Nanda Gokul and other surrounding villages and cowherds. The Nand ji gave gold ornaments and one lakh cows in the joy of son’s birthHe was not satisfied even after receiving the gifts of Gokul and other villagers. Seeing the beautiful face of Shri Krishna, his mind was getting eager to see Shri Krishna again and again. Was resting on Krishna’s side, whoever once saw the face of Shri Krishna, he was the sameIt is said that Gokul and other villagers had not seen any newborn baby in such a grand form, and how the complete God himself had incarnated on earth…..भक्तों जब भगवान श्री कृष्ण शिशु रूप में गोकुल आये थे तो बहुत ही भव्य उत्सव हुआ था सभी गोकुल वासी हर्षोउल्लास से भर गए थे क्योकि नंद बाबा को बहुत समय पश्चात पुत्र की प्राप्ति हुई थी और नंद गोकुल व अन्य आसपास के गांवों व गवालो के मुखिया थे नंद जी ने पुत्र जन्म की खुशी में स्वर्ण आभूषण व एक लाख गऊओं का दान किया था गोकुल व अन्य गांव वासियों की भेटों को प्राप्त कर कर भी तृप्ति नही हुई थी श्री कृष्ण के अति सुन्दर मुख को देखकर उनका मन बार बार श्री कृष्ण को देखने के लिए लालायित हो रहा था सभी की नजर पालने में झूल रहे श्री कृष्ण की ओर ही टिकी हुई थी जो भी श्री कृष्ण के मुख को एक बार देख लेता वो वही खड़ा रह जाता वहाँ से हटता ही नही कहते है कि इतना भव्य रूप गोकुल व अन्य गांव वासियों ने किसी भी नवजात शिशु का नही देखा था और होता भी कैसे स्वयं पूर्ण भगवान ने धरती पर अवतार धारण किया था

यशोदा द्वारा भगवान विष्णु की अत्यंत कठोर भक्त्ति … EXTREME DEVOTION TO LORD VISHNU BY YASHODA

Shri Krishna Devotees Mata Yashoda had a very strict devotion to Lord Vishnu, when Mother Yashoda was a woman named Dhara in her previous birth, then Lord Vishnu, pleased with her devotion, appeared to her in the form of a quadrilateral and gave Goddess Dhara the desired boon. When asked to ask, Goddess Dhara asked Lord Vishnu KHe expressed his desire to receive him in the form of a son, then Lord Vishnu gave him the desired boon and while giving the boon, he uttered Taastu-Tastu-Taastu thrice with his mouth. Lord Vishnu gave a boon to Goddess Dhara, but when he remembered after giving the boon, he saw that there is no one like me in this whole universe and came out of his mouth thrice to make the word true. He decided to become the son of Goddess Dhara for three births…..श्री कृष्ण भक्तों माता यशोदा ने भगवान विष्णु की अत्यंत कठोर भक्त्ति की थी, जब माता यशोदा अपने पूर्व जन्म में धरा नाम की स्त्री थी तब भगवान विष्णु ने उनकी भक्त्ति से प्रसन्न होकर उन्हें चतुर्भुज रूप में दर्शन दिए और देवी धरा को मनवांछित वर मांगने को कहा तब देवी धरा ने श्री विष्णु भगवान के सम्मुख उनको ही पुत्र रूप में प्राप्त करने की इच्छा प्रकट की तब विष्णु भगवान ने उन्हें मनवांछित वर दे दिया और वर देते समय अपने मुख से तीन बार तथास्तु – तथास्तु – तथास्तु का उच्चरण कर दिया। श्री विष्णु भगवान ने देवी धरा को वर तो दे दिया किन्तु जब वर देने के बाद स्मरण किया तो देखा कि इस पूर्ण ब्रह्माण्ड में मेरे समान तो कोई है ही नही और अपने मुख से तीन बार निकले तथास्तु शब्द को सत्य करने के लिए विष्णु भगवान ने देवी धरा का तीन जन्मों तक पुत्र बनने का निश्चय कर लिया

Back to Top