• shri krishna slider

Shri Krishna With Mother HD images, Baby Krishna Photo Online

नन्हे श्री कृष्ण ने 3 महीने की अवस्था में पहली बार करवट बदली तो पूरे बृज में करवट उत्सव मनाया गया ब्रज में चारों और ढोल नगाड़ों को बजाकर श्री कृष्ण भगवान का करवट उत्सव मनाया जा रहा है सभी गोपियां नन्द भवन में आ आकर यशोदा मईया को बधाई देती है पालने में झूल रहे नन्हें से श्री कृष्ण को गोपियां कभी उसके नन्हें कोमल हाथों को स्पर्श करके बतियाती है तो कभी उसके कोमल गालों को स्पर्श करकर बतियाती है नन्द भवन में सभी गोपिया नृत्य कर कर करवट उत्सव आनंद लेती है नंद बाबा ब्रजवासियों को आभूषण आदि दान करते है नंद भवन में चारों और गोपिया और ग्वाले एक दूसरे को बधाई दे रहे है और खुशी में आनन्द मय होकर नाच रहे है आज भी भगवान श्री कृष्ण का यह करवट उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है

Recent Thoughts That we love