Welcome To All The Pictures Of Shri Krishna Gallery
एक समय की बात है जब भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी रास विहार कर रहे थे और रास विहार करते करते नृत्य में इतने मगन हो गए कि भगवान श्री कृष्ण अपनी कटी पर भुजा को धारण करके नृत्य कर रहे और हमारी श्यामा जु श्री राधा रानी हाथों को ऊपर उठाकर नृत्य कर रही तब दोनों के स्वरूप इतने तेजमय हो गए कि एक दूसरे के समीप आते आते एक दूसरे में मिल गए और हमारी श्यामा श्री राधा रानी के शरीर का बांया भाग जोकि हाथ ऊपर किए हुए है और श्री कृष्ण भगवान के शरीर का दांया भाग जो कटी पर भुजा धारण किए हुए है नृत्य करते करते दोनों ने एक मुद्रा में स्थिर होकर श्री नाथ जी का स्वरूप धारण कर लिया इस तरह हमारे श्री नाथ जी.. ...
..... ..... प्रकट हुए श्री नाथ जी का बांया भाग हमारी राधा रानी श्री श्यामा जु है और दांया भाग स्वयं भगवान श्री कृष्ण है इसी लिए आज भी श्री नाथ जी का सबसे पहले तिलक श्यामा जु के हाथ पर होता है श्री कृष्ण भगवान से पहले श्री राधा रानी को प्रसंन किया जाता है
Read more